Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयराजधानी दिल्ली फिर शर्मसार, बच्ची को फुसलाकर ले गई परिचित महिला, चार...

राजधानी दिल्ली फिर शर्मसार, बच्ची को फुसलाकर ले गई परिचित महिला, चार ने किया गैंगरेप

Gang Rape Case in Delhi: दिल्ली के उत्तरी इलाके के सदर बाजार में 12 साल की एक बालिका का गैंगरेप होने का मामला उजागर हुआ है. घटना 1 जनवरी को हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी गुरुवार (4 जनवरी) को मिली. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना ने शनिवार (6 जनवरी) को कहा कि शिकायत मिलते ही धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं में फौरन केस दर्ज कर दिया गया. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने संदिग्धों में से एक का नाम 38 वर्षीय सुरेश कुमार बताया है, जो सदर बाजार झुग्गी-बस्ती में चाय का कारोबार करता है. इस मामले में एक औरत भी आरोपी है. आरोप है कि बच्ची को वही लुभाकर ले गई थी. इस औरत का नाम ब्यूटी है. वह भी इसी जगह में रहती है. पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया है, जबकि गैंगरेप के तीन अन्य आरोपी 12, 14 और 15 साल के हैं. इन तीनों बालिगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लुभाकर ले गई थी औरत

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्हें इस घटना की सूचना बवाना निवासी और कूड़ा बीनने वाली पीड़िता ने दी थी. उसने बताया कि वह ग्रुप में जाकर बवाना में कचरा उठाती है. 1 जनवरी को जब वह सदर बाजार में अकेली थी, तो ब्यूटी नाम की महिला उससे मिलने आई. ब्यूटी पहले बवाना में ही रहती थी और दोनों एक-दूसरे को जानते थे. ब्यूटी उसे बहला-फुसलाकर घर से उस जगह ले गई, जहां चारों आरोपी पहले से इंतजार कर रहे थे. इसके बाद चारों ने एक सुनसान जगह पर उस नाबालिग के साथ रेप किया.
धमकी की वजह से दो दिन तक चुप रही पीड़िता  घटना के बाद पीड़िता ने खुद को किसी तरह साफ किया और बवाना के लिए ट्रेन में चढ़ गई. ब्यूटी ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी. इस वजह से वह दो दिन तक चुप रही. गुरुवार को वह दोबारा कूड़ा बीनने सदर बाजार आई तो इलाके में रहने वाले अपने चचेरे भाई को पूरी बात बताई. इसके बाद चचेरे भाई ने नाबालिग के माता-पिता को सूचना दी और फिर सभी ने पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज कराया.
सूचना मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने सभी को पकड़ा
पुलिस का कहना है कि, मामले की सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर एक टीम गठित की गई और सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया. पुलिस को शक है कि आरोपियों ने ब्यूटी को उनके लिए लड़की लाने के लिए कुछ पैसे दिए थे. पैसे लेने के बाद ब्यूटी ने नाबालिग को देखा और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर