बिहार: रील्स बनाने पर आपत्ति जताने पर पत्नी और ससुरालवालों ने मिलकर कर दिया पति का कत्ल:
बिहार के बेगूसराय में एक नौजवान का रील्स बनाने पर पत्नी को रोकना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया. मरहूम कोलकाता में काम करता था और हाल ही में घर लौटा था. उसके बाद वह पत्नी से मिलने उसके मायके गया था. वहां रील्स वीडियो बनाने के मामले में झगड़ा हुआ था.
बिहार के बेगूसराय में पति ने पत्नी को टिकटॉक और रील्स बनाने से मना किया तो पत्नी और ससुराल वालों ने उसका कत्ल कर दिया. वाक़या खोदाबंदपुर थाने के इलाके के फफौत गाँव में हुआ है।
मृतक का नाम समस्तीपुर ज़िले के नरहन गाँव के रहने वाले महेश्वर कुमार राय बताया गया है. वाक़ये के बारे में पता चला है कि महेश्वर की शादी 6-7 साल पहले फफौत गाँव की रहने वाली रानी कुमारी से हुई थी.
महेश्वर कोलकाता में काम करता था और हाल ही में घर आया था. उसकी पत्नी रानी कुमारी टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बहुत सारे वीडियो बनाती थी जिससे महेश्वर ख़ुश नहीं था. लेकिन रानी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी.
ससुराल में नौजवान का कत्ल:
आरोप है कि रविवार की रात 9 बजे महेश्वर अपने ससुराल फफौत पहुंचा था, जहां उसकी पत्नी और उसके मायके वालों ने गला घोंटकर उसका कत्ल कर दिया. वाक़ये की खबर रविवार की रात करीब 10:30 बजे तब मिली जब महेश्वर के भाई रुदल ने कोलकाता से उसे फोन किया तो फोन किसी और ने उठाया.
शक होने पर रुदल ने अपने पिता को फफौत गाँव भेजा तो वहां महेश्वर मरा हुआ मिला जिसके बाद इसकी जानकारी खोदावंदपुर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर आई पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि टिकटॉक और रील्स वीडियो बनाने के ख़िलाफ़ बोलने पर पत्नी और मायके वालों ने ही महेश्वर को फांसी दे कर कत्ल कर दिया. बताया जाता है कि मरहूम महेश्वर कुमार कोलकाता में काम करता था और दो-तीन दिन में ही वह वापस काम पर जाने वाला था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है
महेश्वर कोलकाता जाने से पहले अपनी पत्नी से मिलने मायके गया था जहां उसका कत्ल कर दिया गया है, अभी पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू की है. इस मामले में खोदाबंदपुर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि पत्नी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी जिससे पति नाराज़ था. मृतक के परिवारवालों ने पत्नी और मायके वालों पर कत्ल का आरोप लगाया है।