अड़रियासंग्राम(मधुबनी) से गौतम झ
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत एन-एच 27 के किनारे विदेश्वरस्थान में पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने आतंकियों को हिन्दी और अंग्रेजी के कड़े शब्दों में निपटने की कड़ी चेतावनी दी ।अपनी बात प्रारंभ करने से पहले पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट मौन रहकर श्रद्धा – सुमन अर्पित करवाई । पीएम मोदी ने खुद भी हाथ जोड़कर एवं मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कड़े शब्दों में हमले की साजिश रचने वालों को अकल्पनीय सजा देने की बात कही और कहा की यह हमला 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति पर हमला है । पीएम ने भारत माता की जय हो के जयकारे लगाने के बाद कहा कि आतंकियो की बची – खुची ज़मीन को जल्द ही मिट्टी में मिला दिया जाएगा । इस अवसर पर पीएम ने मंच पर मौजूद मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार को अपना मित्र बताते हुए एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि महिलाओं को 50 परसेंट आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है उन्होने कहा की समाज की महिलाए अब विभिन्न क्षेत्रों में तेज़ी से आगे बढ़ रही है । पीएम मोदी ने कहा कि गाँव के गरीबों का इलाज के लिये झंझारपुर में नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण एवं दरभंगा में एम्स सहित पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है । बिजली रेल सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर से रोजगार के नए मौके बनेंगे । अपने संबोधन में उन्होने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर को भी उनकी पुन्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी । पीएम ने पूज्य बापू को नमन करते हुए कहा कि गाँव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है । उन्होंने कहा की बिहार कि धरती से ही सत्याग्रह की शुरुआत हुई थी । पीएम ने पटना से मधुबनी के जयनगर के बीच नमो भारत की नयी ट्रेन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे समस्त मिथिला के लोग लाभान्वित होंगे । पीएम मोदी ने खेती के साथ साथ मछली उत्पादन को भी बढ़ावा देने की बात कही । इस अवसर पर मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने पहलगाम अटैक की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ज़मीनी स्तर पर लिए गए सभी कार्य आप सभी के सामने है ।
कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, सांसद आर पी मंडल, गोपालजी ठाकुर, अशोक कुमार यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, उद्योग मन्त्री नीतीश मिश्रा, लेशी सिंह, नीरज बब्लू, जिवेश कुमार, दरभंगा के वरिष्ठ चिकित्सक एवं भाजपा नेता मृदुल कुमार शुक्ला, जदयू के जिला अध्यक्ष फुले भंडारी, विजय कुमार महतो, मधेपुर के जावेद अनवर, रखवारी के देवकांत झा, अब्दुल कय्यूम, परसाधाम के मुखिया शत्रुघन प्रसाद सिंह, अड़रियासंग्राम की मुखिया ज्योती झा, मुखिया प्रतिनिधि चन्दन कुमार झा, अनुप कश्यप, अड़रिया के विनोद झा, मुरारी ठाकुर, प्रदीप झा, विनय झा, गौतम झा अप्पू, ऋतेश कुमार राय, सत्यम कश्यप, सुन्दरम झा सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।
