यूपी के संभल जिले में एक अजीब प्रेम कहानी का दर्दनाक अंजाम:
सगी बुआ वीना (20) और भतीजे राहुल (19) को एक दूसरे से प्यार हो गया था। जब परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने लड़की का रिश्ता और कहीं पक्का कर दिया। इससे नाराज बुआ-भतीजे ने सुसाइड नोट छोड़कर अपनी जान दे दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही वहां पहुंची और दोनों के शवों को बरामद किया।
संभल के पुलिस मुख्यालय के प्रभारी (एसपी) कुलदीप सिंह गुणावत ने कहा कि आज गुन्नौर थाने के अंतर्गत गुन्नौर नगर के पास एक भट्टे पर काम करने वाले परिवार की वीना (20) ने आस-पास के एक पेड़ पर चुन्नी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एसपी ने कहा कि इससे दुखी होकर उसके भतीजे राहुल (19) ने भी पास ही के एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले की जाँच आरंभ कर दी है।
राहुल के पिता का छह माह पहले देहांत:
राहुल के पिता की छह माह पहले मौत हो गई थी उसकी दो बहनें और एक भाई भी हैं। पिता के मौत के बाद ये लोग अपने दादा लीलाधर के यहां रहते हैं।
बीना का विवाह कराने की योजना बन रही थी परिवार:
परिवार के लोगों ने बताया कि लीलाधर की पांच बेटियां, तीन बेटे हैं। इनमें से बीना ही कुंवारी थी। उसका विवाह कराने की योजना बन रही थी। लगभग 25 दिन पहले लड़के के परिवार वाले बीना को देखने आए थे। विवाह की बात चल रही थी।
भट्टे पर काम करने वाले परिवार में बुआ और भतीजे ने फांसी लगाकर अपना दम तोड़ दिया है। परिवार के लोगों ने खुदकुशी का कोई कारण नहीं बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी। -कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी संभल