संदीप माहेश्वरी vs डॉ विवेक बिंद्रा: क्या है मामला?
बीते 11 दिसंबर को संदीप माहेश्वारी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “BIG SCAM EXPOSED” नाम से एक वीडियो डाला था, इसमें वो दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं, दोनों उन्हें बताते हैं कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे. लेकिन इससे इन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. वीडियो में संदीप लोगों से बात कर रहे हैं. उसी बातचीत में लोग उन्हें बताते हैं कि कैसे एक “बड़ा यूट्यूबर” अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हज़ार से लेकर लाखों में होती है. कोर्स में कुछ भी ख़ास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं उन्हें कहा जाता है कि बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें. कुल मिला कर सबको सलमान खान बनाने को कहा जा रहा था लेकिन रिवर्स में.. आपके साथ बुरा हुआ तो आप भी तीन और लोगों के साथ बुरा करो:
फिर यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने जारी किया नया वीडियो:
https://www.youtube.com/live/KBq__xfdGxY?si=2uTjO6uldG3iaLQ3
विवेक बिंद्रा ने अपने जवाबी वीडियो में कहा कि संदीप उनके पीछे ही पड़ गए हैं. विवेक बिंद्रा कहते हैं, “आपने बोला स्कैम, मैं आपको जवाब देता हूं. आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा. आपको लोगों का इतना प्यार मिलता है, उस चीज़ का आप कैसे भी आप फायदा उठा लोगे? अगर आप इसे स्कैम कह रहें हैं तो दूसरी साइड का भी पक्ष जान लेते जानेमन. यही तो कह रहा हूं आपसे. आपकी जगह, आपकी टीम सवाल कर ले ना मुझसे. मैं अकेला बैठूंगा आप सवाल करना. मैं आपको जवाब दूंगा.”
बिंद्रा ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि कभी भी ऐसा काम मत करो, जिससे इतने सारे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाए. विवेक सीधा आरोप पर बात करते हुए कहते हैं, “जिस चीज की आप शिकायत कर रहे हैं, वो मैं मई में बंद कर चुका था. क्योंकि अगर थोड़े से भी लोगों का दिल दुखा है, वो मई- जून में सब बंद कर चुका था. आज प्रोडक्ट पर काम कर रहा हूं. जानेमन स्कैम हों, तो क्या 12 विश्वरिकॉर्ड बन जाते हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी तारीफ भी हुई लेकिन आपने एडिट करके सब हटा दिया. आपका बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो दो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था. इसलिए आपने स्कैम डाला, तो 50 लाख पर चला गया!
संदीप माहेश्वरी मेरा सहारा लेकर…’- विवेक बिंद्रा ने अब ये क्या सुना दिया?
संदीप माहेश्वरी के वीडियो के जवाब में अब विवेक बिंद्रा ने जवाबी वीडियो (Vivek Bindra reply to Sandeep Maheshwari) अपलोड किया है. दोनों में बीते 10 दिनों से चल रही जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।
संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा इस वक्त यूट्यूब से लेकर गूगल तक सबसे बड़े कीवर्ड में से एक बने हुए हैं. दोनों यूट्यूबर हैं और यहां अपने मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते हैं. माहेश्वरी और बिंद्रा के बीच बीते कुछ दिनों से चल रही ‘यूट्यूबानी’ जंग रुकने का नाम नहीं ले रही. अब विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के वीडियो के जवाब में नया वीडियो (Vivek Bindra reply to Sandeep Maheshwari) अपलोड किया है.