पिपरा (सुपौल): राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देश पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्ववती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थुमहा में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आई गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकिय जांच किया गया। जिसमें परिवार नियोजन परामर्श, ए एन सी, बी पी, लैब जाँच, एच आई वी जांच दवा सहित विभिन्न स्टॉल लगाया गया, वहीं इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर पिपरा सीएचसी में राजस्व अधिकारी राहुल कुमार वहीं थुमहा में सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल मोजूद थे, इस कार्यक्रम की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार चंद्रा के द्वारा किया गया। मालूम हो कि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मातृ स्वास्थ्य, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के ज्ञापांक 3430/09/23 एवं सुपौल जिलाधिकारी के ज्ञापांक 1772-2 के आलोक में यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। जहा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व सभी प्रकार की जांच स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया। जिसमें पिपरा सीएचसी में तीन बजे तक कुल 85 व थुमहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में 17 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय जांच किया गया, जिसमे 1 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है। सीएचसी प्रभारी सुनील कुमार चन्द्रा ने बताया क्षेत्र से आए सभी गर्भवती महिलाओं का कुल 14 प्रकार का जांच किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं के लिए नास्ता का प्रबंध भी करवाया गया। हालांकि इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने रूचि नहीं दिखाई जिस कारण रामनगर पंचायत वार्ड 10 की एक गर्भवती महिला गूंजा देवी प्रसव कराने थुमहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र आई जिसके साथ वहां की आशा कार्यकर्ता निर्मला देवी पेटेंट के साथ अस्पताल नहीं आई जिसके बाद महिला को बगैर आशा की प्रसव कराने के बाद उन्हें नौ आशा कर स्वास्थ्य केंद्र थुमहा से उनके परिजन निजी वाहन से जच्चा-बच्चा और गूंजा देवी को अपने घर ले गए। और आशा कार्यकर्ता के विरोध में आक्रोश का इजहार किया। इस दौरान पिपरा में लेखा प्रवंधक राजीव रंजन मिश्रा, डॉ बी0 बी0 सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर रंजित राम स्वास्थ्य प्रवंधक प्रेमचंद्र रजत, शिवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, एएनएम ममता कुमारी, खुशबू कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे वहीं थुमहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर सुरेन्द्र राम, अजय कुमार एएनएम चनदेश मनी, तारा कुमारी, अलका कुमारी, किरण कुमारी, रेखा, मीरा, प्रिति, रीता देवी, शंकर कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Reported By: Shahid Kamran