अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर भवन, मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया । गौरतलब हो कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य) निदेशालय, पटना के निर्देश के आलोक में व जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में “जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023” का आयोजन नगर भवन मधुबनी में किया गया है।
उक्त अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि युवा उत्सव के आयोजन का उद्देश्य जिले के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जिले के कलाकारों विशेषकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने काग की जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिले में गीत, संगीत सहित कला के विभिन्न विधाओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया है। किंतु विजेता तो कोई एक ही बन सकता है। इसका यह कतई मतलब नहीं है कि जो विजेता नहीं बन सके उनमें प्रतिभा की कोई कमी थी। बल्कि, उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम जारी रखना चाहिए। क्योंकि जीत हार तो सामान्य सी बात है, कला की सेवा में लगे रहना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभागियों की क्षमता और उत्साह देख कर ऐसा लगता है कि निर्णायक मंडल को अपना निर्णय देने में चुनौती का सामना करना होगा। उन्होंने प्रतिभागियों सहित निर्णायक मंडल को भी कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और पूरे दिन उत्साह और उमंग से भरे माहौल में जिला युवा उत्सव के सफल आयोजन की कामना की।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, पद्मश्री बउआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, उप निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, बालेंदु पांडेय, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी और संबंधित आयोजन के निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद थे।