Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारयुवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम पहुंचे तुलापट्टी।

युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम पहुंचे तुलापट्टी।

पिपरा (सुपौल): युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे तुलापट्टी दो अक्टूबर को गांधी मैदान सुपौल में होने वाली महापंचायत की तैयारी को लेकर युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम जिले भर में जन सम्पर्क और बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पिपरा प्रखंड के तुलापट्टी पंचायत स्थित तुलानाथ धाम मंदिर परिसर में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बढ़ता नशा, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा, बदहाल स्वास्थ्य और भूमि विवाद कोसी के पंच अभिशाप है इन पांचो के जड़ में भयानक भ्रष्टाचार और इसका दुखद नतीजा है। कभी ज्ञान की धरती रही कोसी की पहचान आज गरीबी पलायन भ्रष्टाचार से हो गई है। मैं लोगों को जागरूक करने आया हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में गांधी मैदान सुपौल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे तथा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में आगाज होगी। आज गांव घर में छोटे-छोटे बच्चे भी तरह-तरह के नशे की गिरफ्त में है कोरेक्स, सॉल्यूशन, गजा कुकिंग जैसे पदार्थ का शिकार हो रहे हैं। इसलिए कोसी के पांच अभिशाप को मिटाना आज हर नागरिक का धर्म एवं कर्तव्य होना चाहिए जाति मजहब और पार्टी से ऊपर उठकर पूरे समाज को एकजुट होना पड़ेगा जरूरत है एक ऐसे आंदोलन के जिसमें महिला पुरुष युवा बुजुर्ग हर वर्ष की हिस्सेदारी हो हम जानते हैं कि यह आसान काम नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। उन्होंने कहा नेताओं ने कभी जात-पात के नाम पर कभी धर्म के नाम पर कभी क्षेत्र के नाम पर लोगों को लड़ाया है आज सही समय है हम लोगों को की जुमला वाले नेता को सबक सिखाना। कार्यक्रम में मुखिया विष्णु देव मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रियांशु कुमार उर्फ पंपल सिंह, महेंद्र साहु, अजय कुमार, सुमन कुमार, मनीष कुमार, पटेल दिनेश, कुमार खन्नी, रामरूप राम, लक्ष्मी मंडल, मोहन चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Reported By- Inder Bhushan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर