लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फ़ैज़ल की संसद सदस्यता बहाल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है, इससे पहले ही लोकसभा ने सदस्यता बहाल कर दी।
फैजल का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या बहाल होने पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अभी राहुल की ओर से हाईकोर्ट में सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर नहीं की गई है। लेकिन देर सवेर वो दायर होगी। हो सकता है कि लोकसभा सचिवालय भी उसी हिसाब से राहुल की सदस्यता बहाल कर दे। लेकिन जिस तरह मोहम्मद फैजल के मामले में फैसला लेने में लोकसभा सचिवालय को देर लगी, वही तरीका राहुल के मामले में भी अपनाया जा सकता है।
फैजल को हत्या के प्रयास केस में 10 साल की सजा मिली थी. इसलिए उनको अयोग्य करार दिया गया था, लेकिन केरल हाईकोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी. उसके बावजूद लोकसभा सचिवालय ने उनकी अयोग्यता का फैसला वापस नहीं लिया. फैजल ने सुप्रीम कोर्ट में अयोग्यता का आदेश वापस लेकर लोकसभा की सदस्यता बहाल करने की मांग की. दरअसल, आपराधिक मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद फैज़ल की सजा के निचली अदालत के फैसले के बाद 13 जनवरी को लोकसभा महासचिव ने उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी कर दी थी।