समस्तीपुर: आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई फोटो प्रदर्शनी लोगों के लिए ज्ञानवर्धक- खुशबू कुमारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा समस्तीपुर जिले के बिरसिंहपुर स्थित राजकीय इन्टर उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार से दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम का उद्वघाटन करते हुए समस्तीपुर जिला परिषद की अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत के आज़ादी के नायकों एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों एवं विधार्थियों को ज्ञान प्राप्त होगा।
उन्होने मोटे अनाज का जिक्र करते हुए कहा कि मकई, बाजरा, मरुआ समेत अन्य पोषक अनाज को उपजाने एवं खाने को बढ़ावा देने मे इस तरह के प्रदर्शनी आम लोगों को जागरूक करेगा। जो केंद्र सरकार की अच्छी पहल है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मिहिर कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के आज़ादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, कल्याणपुर प्रखण्ड प्रमुख कृष्णा देवी, बिरसिंहपुर की मुखिया ममता देवी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा एवं बिरसिंहपुर के राजकीय इन्टर उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर तबस्सुम प्रवीण ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर लगाए गए इस चित्र प्रदशर्नी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना की सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
संवाददाता- तनवीर आलम तन्हा