Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहाररामनवमी को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर दो समुदाय के लोगों...

रामनवमी को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर दो समुदाय के लोगों की बैठक

समस्तीपुर: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर बुधवार को गुदरी बाजार स्थिर भूतनाथ मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ रामनवमी कमिटी और जामा मस्जिद कमिटी के साथ साथ अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनो समुदाय के बुद्धिजीवियों ने अपने सुझाव और अपने अनुभवों को सांझा करते हुए रामनवमी की पूजा और निकलने वाले विशाल जुलूस तथा विभिन्न कार्यक्रमों को धार्मिक सौहार्द के माहौल में मनाने हेतु हर तरह का सहयोग देने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि इस भूतनाथ मंदिर के निकट जमा मस्जिद और कब्रिस्तान अवस्थित है।रमजान के इस मुबारक महीने में मुसलमान भाई भी इस मस्जिद में नमाज़ अदा करने आते है। दोनों समुदाय की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए रामनवमी कमिटी और जामा मस्जिद कमिटी द्वारा बिना किसी की भावना को ठेस पहुंचाए धार्मिक सौहार्द में इस पर्व का संचालन मिलजुल के करने का निर्णय लिया है।इस बैठक में नगर थानाअध्यक्ष चंद्र कांत गौरी, मुफ्फसिल थानाअध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा,सब इंस्पेक्टर के अलावा उमा शंकर गुप्ता, कमल किशोर, पूर्व पार्षद राहुल कुमार,संतोष कुमार, आफताब आलम, तनवीर आलम तन्हा,शमीम हैदर खान,सरदार हरबिंदर सिंह,सुशील गुप्ता,शंकर साह, ओम प्रकाश,वरुण कुमार, मोहम्मद मुमताज, अरशद खान,इम्तियाज अहमद,बिट्टू शर्मा,शुभम कुमार गुप्ता के अलावे अनेकों गणमान्य लोगों ने इस पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी भागीदारी देने का संकल्प लिया।

संवाददाता: (तनवीर आलम तन्हा)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर