रिश्ता हुआ कलंकित, चचेरी बहन से अवैध रिश्ता के कारण किया चाची की हत्या:
समस्तीपुर: (तनवीर आलम तन्हा) समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना इलाका के सिवैसिंगपुर में हुए महिला की हत्या मामले का पुलिस ने चंद घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है।इस संबंध में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने पत्रकारों को बताया की चचेरी बहन से अवैध संबंध को लेकर युवक धीरज कुमार ने ही अपनी चाची बबीता देवी की हत्या की थी।उन्होंने बताया की धीरज का अपने ही चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर धीरज ने बबीता देवी की हत्या कर दी।उन्होंने बताया की अवैध संबंध की जानकारी बबीता को मिलने के बाद बबीता ने अपनी बेटी को बहन के यहां भेज दिया था जिससे नाराज़ होकर धीरज ने अपनी चाची की हत्या कर दी।उन्होंने बताया की हत्या से पूर्व धीरज ने अपने चचेरी बहन से फोन कर उसे सिवैसिंहपुर आने की बात कही थी जिसपर उसने आने से इंकार किया तो उसने धमकी दी थी की अगर तुम नही आई तो तुम्हारी मां और छोटी बहन की हत्या करदेंगे और फिर इसके बाद धीरज ने चाची बबीता देवी के घर में घुसकर चाची बबीता देवी के सर पर लोढ़ा से मारकर हत्या करदी थी।पुलिस ने आरोपी धीरज कुमार को गिरफ्तार करते हुए मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है साथ ही धीरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।