समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले की एक लड़की को मोहब्बत कर घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसके पति ने पैसे की लालच में एक नहीं बल्कि दो उसे बार बेच दिया।
प्रेम में भागकर की शादी:
बताया जाता है की पीड़िता की मुलाकात समस्तीपुर में एक शादी समारोह में विकास नाम के युवक से हुई,मुलाकात के बाद विकास ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया, इस दौरान दोनो में मोबाइल से बात चीत होती रही। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और मोहब्बत जब परवान चढ़ा तो दोनों ने 2019 में घर से भागकर शादी कर ली।
एक दिन लड़की को बेच आया लड़का:
पीड़िता के अनुसार शादी के बाद उसके घर वालों ने उसके पति समेत घर वालों पर केस दर्ज कराया तो ससुराल के लोगों ने उसे डरा धमकाकर गवाही दिलाई।इसके बाद हम दोनो हाजीपुर में एक किराए की मकान में रहने लगे। पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चल रहा था, फिर छह महीने बाद उसके पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा। दहेज नहीं देने पर वह उसे झांसा देकर बेंगलुरु ले गया जहां उसने मुझे चार लड़कों के हाथों बेच दिया था।
6 महीने तक 4 लड़को ने किया बलात्कार:
चारों लड़कों ने छह महीने तक उसका यौन शोषण किया, बताया जाता है कि लड़की जिला के ताजपुर की रहने वाली है। युवती के मुताबिक पांच दिन पहले उसे बेंगलुरू से दिल्ली लाकर बेच दिया गया, जहां से किसी तरह जान बचाकर वह स्टेशन पहुंची और ट्रेन के बाथरूम में छिपकर किसी तरह समस्तीपुर पहुंची और महिला थाना में अपने पति विकास कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि पीड़ित लड़की की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है। फरार होने के कारण विकास की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
संवाददाता- तनवीर आलम तन्हा