95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से सोमवार सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।
नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।
ऑस्कर इस साल भारत के लिहाज से बेहद अहम है. दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई हैं. वहीं, नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. गाने के दोनों सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. दीपिका पादुकोण ने जैसे ही नाटू नाटू गाने का जिक्र किया, दर्शक जोर-जोर से चीयर करने लगे।
एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी. उन्होंने कहा- इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया. उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया. कीरावानी जब स्पीच दे रहे थे तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. दूसरी तरफ, ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी. ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थियेटर में हुआ।
#ऑस्कर #natunatusong #rrr #oscar