Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारमधुबनी में शुरू हुई मैथिली फ़िल्म "विद्यापति" की शूटिंग

मधुबनी में शुरू हुई मैथिली फ़िल्म “विद्यापति” की शूटिंग

निर्माता सुनील झा, निर्देशक श्याम भास्कर द्वारा ‘जानकी फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ की भारी बजट की फीचर फिल्म “विद्यापति” की शूटिंग 13.03.2023 को मधुबनी नवटोली मोहल्ला मे शानदार सेट पर शुरू हुई जिसमे फिल्म निर्माण की सभी अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके संचालक सभी मुंबई फिल्म उद्योग के अनुभवी हैं। फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट मैथिली रंगमंच और फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री प्रेमलता मिश्रा के हाथों नारियल फोड़कर किया गया। वही मुहूर्त शॉट का निर्देशन जानेमाने फिल्म निर्देशक मनोज झा ने किया। मैथिली व अन्य भाषाओं के फिल्म और धारावाहिक के व्यस्त कलाकार इसमे काम कर रहे हैं जो सभी मिथिला क्षेत्र के मैथिली भाषी हैं। इस फिल्म की शूटिंग हेतु सेट निर्माण चौदहमी सदी के ग्रामीण व राजमहल के परिवेश को ध्यान मे रख कर बनाया गया है।जिसकी तैयारी कई महिनो से हो रही थी। किसी भी भाषाओं मे संभवतः विद्यापति पर बनने वाली यह पहला सिनेमा होगा जिसमे उनकी जीवन की अधिकांश घटनाओं का चित्रण होगा साथ ही एक साथ मैथिली, बंगला और हिंदी भाषाओं मे निर्माण किया जाएगा।

इस फिल्म मे “विद्यापति” के चरित्र मे तुषार झा नजर आएंगे जिनकी “बबितिया” के बाद ये दूसरी फिल्म है, नायिका.सेहिवानीऔर साक्षी मिश्रा हैं। साक्षी मिश्रा की भी “बबितिया के बाद यह दूसरी फिल्म है। इस फिल्म मे मैथिली फिल्म के जाने माने अभिनेता शुभ नारायण झा, विजय मिश्र, धर्मेंद्र मोरवैता, प्रवीण झा इत्यादि कलाकार अभिनय करेंगे।

जानकी कैसेट के बैनर से निर्माता सुनील झा और निर्देशक श्याम भास्कर द्वारा 1990 से मैथिली मे गीत एलबम का सफल निर्माण होते ते रहे हैं अब जानकी फिल्म प्रोडक्सन के वैनर तले सफल फीचर फिल्म “बबितिया” के बाद ये दूसरा भव्य फिल्म का निर्माण हो रहा है।

निर्माता सुनील झा माता, अपनी मिट्टी और अपनी भाषा के लिए समर्पित व्यक्ति हैं जो मैथिली भाषा साहित्य को संरक्षण और संवर्धन हेतु जानकी पुस्तक केंद्र भी चलाते हैं जो मात्र मैथिली पुस्तक, पत्रिका और समाचार पत्र ही रखते हैं,जो कि एक मात्र किताब घर मधुबनी मे है।
लेखक निर्देशक श्याम भास्कर बहुत ही अनुभवी निर्देशक हैं जिन्होंने लगातार तीन दशक से मैथिली टेलिफिल्म, लघु फिल्म और एलबम इत्यादि मे सफल निर्देशन करते रहे हैं । इन्होंने “विद्यापति पर रेडियो धारावाहिक का सफल प्रदर्शन भी कर चुके है।

संवाददाता – नीतीश झा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर