जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो…
दरभंगा: एक तरफ जब मुल्क में रोज़ कही न कही से हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव की ख़बर आती है तो वही दूसरी तरफ आज भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें देखकर कहा जा सकता है के मानवता आज भी जिंदा है।
दरभंगा के मालिकपुर में आज एक अनोखी शादी हुई। कोमल कुमारी जिसकी माता पिता दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है। कोमल के माता पिता बचपन में ही दुनिया छोड़ गए, लेकिन जाते समय बच्चे की मां ने बच्चे का हाथ अपने ही गांव के समाज सेवी मो मेराज करीमी दिल्ली पब्लिक स्कूल भरवाड़ा और कल्याणपुर के डायरेक्टर की मां शाबरा खातून के हाथ में दे कर चली गई। तब से लेकर अभी तक कोमल कुमारी इन के यहां ही रहती थी।
जब कोमल कुमारी की उम्र शादी की हुई तो आज पूरे अरमान के साथ शाबरा खातून और उन के बेटे मेराज करीमी ने अपनी बेटी की तरह ही सारे सामान दान दहेज ओर जेवर के साथ, बाराती के खान पान के साथ आशीर्वाद देकर अपनी बेटी को रुखसत किया।
ये साबित करता है की आज भी हिंदू मुस्लिम भाई चारा जिंदा है, भले ही कुछ आसामाजिक लोग इसे खराब करने में लगे हैं।
– संवाददाता: मोहम्मद रफी सागर