Gang Rape Case in Delhi: दिल्ली के उत्तरी इलाके के सदर बाजार में 12 साल की एक बालिका का गैंगरेप होने का मामला उजागर हुआ है. घटना 1 जनवरी को हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी गुरुवार (4 जनवरी) को मिली. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना ने शनिवार (6 जनवरी) को कहा कि शिकायत मिलते ही धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं में फौरन केस दर्ज कर दिया गया. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने संदिग्धों में से एक का नाम 38 वर्षीय सुरेश कुमार बताया है, जो सदर बाजार झुग्गी-बस्ती में चाय का कारोबार करता है. इस मामले में एक औरत भी आरोपी है. आरोप है कि बच्ची को वही लुभाकर ले गई थी. इस औरत का नाम ब्यूटी है. वह भी इसी जगह में रहती है. पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया है, जबकि गैंगरेप के तीन अन्य आरोपी 12, 14 और 15 साल के हैं. इन तीनों बालिगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लुभाकर ले गई थी औरत