सीवान- सांप के साथ खेल खेलना पड़ गया भारी, चली गई जान:
मामला बिहार के सिवान जिले का है जहां ग्राम तितरा थाना मैरवा के हरिजन टोला मे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, एक युवक ने पहले सांप को पकड़ा, फिर उसके साथ खेलने लगा। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ज़हरीले गेहुंअन सांप के साथ करतब दिखा रहा था। वो शख़्स कभी कोबरा सांप को गले में लपेटता तो कभी उसे हाथ में घुमाता, यहां तक तो सब ठीक था मगर उस शख्स ने इतने जहरीले सांप को मुंह में भर लिया, और मानो उसे किस करने लगा..
वीडियो में एक बार नहीं बल्कि 3-4 बार युवक सांप को मुंह के अंदर डालता दिख रहा था। लेकिन ये खेल बहुत ज़्यादा देर नहीं चला, इस खेल की कीमत उस इंसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सांप के डसने से उस शख्स की मौत हो गई।
सांप के साथ इस जानलेवा खेल में कोबरा ने युवक के होंठ पर डस लिया और उसकी मौत हो गई। घटना दो दिन पहले की है, और अब युवक का सांप के साथ किए गए खेल का वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है।
नशे में था व्यक्ति
युवक की पहचान तितरा हरिजन टोला निवासी इंद्रजीत राम (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की गई। बताया जा रहा है के युवक नशे में था और अपने घर के पास ईंट को हटा रहा था। इसी दौरान ईंट के बीच से विषैला सांप निकल आया। सांप के निकलते ही कुछ लोगों ने सांप के ऊपर डीजल डाल दिया। जिससे सांप कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। फ़िर क्या था इंद्रजीत ने झट से सांप को पकड़ लिया और उससे जोर-जोर से बात करने लगा। फिर अपने सिर को उसके सामने झुका लेता। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई और इंद्रजीत के इस खेल का लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.. और इसी खेल खेल में युवक की जान चली गई।