Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारहिमाचल में आग में झुलस गए बिहार के 4 बच्चें, तड़प तड़प...

हिमाचल में आग में झुलस गए बिहार के 4 बच्चें, तड़प तड़प कर हुई मौत!

Himachal Pradesh: जिला ऊना के उपमंडल अंब में बुधवार रात भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें बिहार के 4 बच्चे जिंदा जलकर मर गए। जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को मिली तो वो मौके पर पहुंची, मगर तबतक देर हो चुका था, आग की तपिश ने उन चारों बच्चों को अपने आगोश में ले लिया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

SHO आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार देर रात को बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलस कर 4 बच्चों की जान चली गई। SHO ने बताया के ये हादसा रात के करीब 12 बजे हुआ।

आग में  झुलसने वालों में एक किशोरी भी शामिल।

मृतकों में 3 बच्चे: नीतू 14 वर्षीय, गोलू कुमार 7 वर्षीय, शिवम कुमार 6 वर्षीय और सोनू कुमार 17 वर्षीय शामिल हैं। आग में जलकर लगभग 30 हजार रुपये भी राख हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर