Uttarpradesh: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही चार पत्नियां अपने अपने पतियों को छोड़कर फरार हो गई हैं। महिलाएं पैसा लेकर प्रेमियों के साथ चली गईं हैं, जिसके बाद से ही पत्नियों के भाग जाने से पति काफ़ी परेशान हैं, यहाँ तक के अब इन चारों पतियों को पैसा लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू न कराने पर जिला नगरीय विकास अभिकरण ने नोटिस भी भेज दिया है।
प्यार में इस तरह के ज़बरदस्त धोखे का अंदाज़ा लगा पाना इन पतियों के लिए काफ़ी मुश्किल भरा था, यही वजह है के उन्हें इस बेवफ़ाई का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था।
#UttarPradesh #Barabanki #PMAwasYojana #PradhanmantriAwasYojana #HusbandWife #Trending #HindustaniMedia