Budget Session: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी के भाषण पर विपक्ष ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर थी के आख़िर पीएम मोदी अपने भाषण में कांग्रेस को किस तरह से जवाब देते है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बग़ैर उनपर निशाना साधा, उन्होंने कहा, यहां चर्चा में हर किसी ने अपने अपने आकड़ें और तर्क दिए… अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा के “मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्ख़ियों से पैदा नहीं हुआ है बल्कि देश के लोगों के लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है।” उन्होंने कश्मीर का भी ज़िक्र किया और कहा “पिछली शताब्दी में मैं भी यात्रा लेकर कश्मीर गया था और आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि- कौन है ऐसा, जिसने मां का दूध पिया है जो लाल चौक पर तिरंगा लहराएगा, मैंने उस वर्ष 23 जनवरी को ऐलान किया था कि 26 जनवरी को मैं आऊंगा, बिना सुरक्षा और बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और तिरंगा लहराऊंगा।”
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए ये निम्नलिखित बातें कही:
1. कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक उछल रहे थे शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे…ऐसे लोगों के लिए कहा गया…
“ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं,वो अब आ रहे हैं…”
2. कुछ लोग निराशा में डूबे हैं, जिनके लिए काका हाथरसी ने कहा था –
“आगा पीछा देखकर, क्यों होते गमगीन,
जैसे जिसकी भावना वैसा दिखे सीन…”
3. कुछ लोग ‘Harvard Research’ की बहुत चर्चा करते हैं। आने वाले दिनों में ‘कांग्रेस की बर्बादी’ पर और ‘बर्बाद करने वाले’ पर भी सिर्फ Harvard ही नहीं, दुनिया के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों में चर्चा होगी।
4. कुछ लोग अपने और अपने परिवार के लिए बहुत कुछ तबाह करने पर लगे हुए हैं, अपने और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं। मोदी तो 125 करोड़ देशवासियों का सदस्य है। करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद ही मेरा सबसे बड़ा सुरक्षाकवच है।
यहां क्लिक कर के पीएम मोदी का भाषण देखिये…
हालांकि कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित कई कांग्रेसी नेता ने कहा के पीएम ने भाषण तो अच्छा दिया, मगर जवाब कोई नहीं दिया!
#PMModi #Loksabha #HindustaniMedia