उत्तरप्रदेश: वाराणसी में शादी के बाद दुल्हन को ट्रेन से अजमेर ले जा रहे एक परिवार के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ है। असल में दुल्हन ने दूल्हा व दूल्हे के परिवार वालों के चाय नाश्ते में नशीली पदार्थ को मिला दिया, जिससे वे लोग थोड़ी देर में बेहोश हो गई, फ़िर क्या था दुल्हन अपने आशिक़ के साथ फरार हो गई।
बारात मरुधर एक्सप्रेस से वापस अजमेर जा रही थी, तभी दुल्हन ने चकमा देकर दूल्हा वो दूल्हे के परिवार को बेहोश कर दिया और फरार हो गई।
दूल्हे के परिवार ने बताया कि ट्रेन में सवार होने के बाद दुल्हन का जानने वाला एक व्यक्ति उनसे मिला था, ऐसे में उन्हें लगा के ये तो परिवार के सदस्य होंगे अथवा उस शख्स ने पूरे परिवार को चाय और नाश्ता कराया जिसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा, और सब बेहोश हो गए, तभी चालाकी से दुल्हन फरार हो गई।
#Varanasi #Wedding #Rajasthan #UttarPradesh #Ajmer #Trains #IndianRailways #Fraud #Trending