फरीदाबाद के भनकपुर गांव के रहने वाले 16 वर्षीय 11वीं कक्षा के छात्र की दिनदहाड़े स्कूल से वापस लौटते समय कुछ युवकों ने चाकू गोदकरनिर्मम हत्या कर दी। ये घटना नंगला से भनकपुर जाने वाले रास्ते पर दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास हुई। छात्र अपने ही सहपाठियों के साथ स्कूटी से घर जा रहा था।
गांव से करीब आधा किलोमीटर पहले ये वारदात हुई। सहपाठियों ने बताया के वे डर गए थे, इसलिए बीच-बचाव नहीं किया। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ख़बर मिली है कि आरोपितों में कुछ उसके स्कूल के छात्र व बाकी बाहरी लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बताते चले के बिपिन जब स्कूटी से घर लौट रहा था तभी उसे 3 लोगों ने मिलकर गाड़ी से खींच लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जब आसपास के लोग बिपिन को बचाने के लिए दौड़े तब हमलावर भाग निकला।
पता चला है कि नंगला जोगीयान निवासी युवक के साथ किसी बात को लेकर विपिन का झगड़ा हो गया था। इसके चलते युवक ने अपने साथियों संग वारदात को अंजाम दिया।