Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारव्यवसायियों का एक शिष्टमंडल मधुबनी के विभिन्न समस्याओं एवं उसके समाधान वास्ते...

व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल मधुबनी के विभिन्न समस्याओं एवं उसके समाधान वास्ते आदरणीय जिला समाहर्ता , जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर आयुक्त (नगर निगम मधुबनी) कार्यालय में अपनी मांग पत्र के साथ पहुंचे।

आज मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल मधुबनी के विभिन्न समस्याओं एवं उसके समाधान वास्ते आदरणीय जिला समाहर्ता , जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर आयुक्त (नगर निगम मधुबनी) कार्यालय में अपनी मांग पत्र के साथ पहुंचे।

मांगे: –
*.मधुबनी और उसके आस पास बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर कानून संगत रोक लगाया जाए।
*.नगर में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार कर कम किया जाए।
*.नो इंट्री जोन, नो पार्किंग जोन, पार्किंग स्थल की व्यवस्था, प्रवेश अथवा निकास द्वार पर समुचित साइन बोर्ड की व्यवस्थाl
*.संकुचित हो रहे सड़कों को चौड़ीकरण
शहर के तीनों केबलों को बरसात के पूर्व सफाई की व्यवस्थाl
*.अपराधिक गतिविधि को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग समय पुलिस पेट्रोलिंग, रात्रि गश्ति में तेजी तथा शाम के *.समय नगर के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल की तैनातीl
*.मुक्ति धाम पर सफाई की स्थाई व्यवस्था l
*.शहर में साफ सफाई, पेय जल, जल जमाव , जल  .निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाय।
साथ ही नगर की अन्य समस्याओं पर आवेदन के माध्यम से माननीयों का ध्यान आकृष्ट किया गया।

सभी माननीयों द्वारा यथाशीघ्र सभी मांगों को संबंधित विभाग को अग्रसारित के त्वरंत पहल करने का आश्वासन दिए।

शिष्टमंडल
राहुल पूर्वे
हरिभूषण राउत
प्रहलाद कुमार पूर्वे
कैलाश साह
नवीन मोरारका
सुरेश साह
रंजन प्रसाद
श्रवण मंडल
एवं अन्य महानुभाव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर