अड़रियासंग्राम ( झंझारपुर ) से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर प्रखंड के परसाधाम पंचायत के घरारी टोल पर गुरुवार से तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव की शुरुआत हुई । इस अवसर पर कलश यात्रा एवं अन्न अधिवास तथा जल अधिवास हुई । स्लूइस गेेट के समीप सुगरवे नदी से कलश मे जल बोझा गया । शुक्रवार को पुष्प अधिवास एवं पंचगत्य अधिवास होगा । शनिवार को पंचामृत स्नान पूजा के साथ हीं हनुमान जी की मूर्ति की प्राण पतिष्ठा और हवन किया जायेगा ।
कलश यात्रा में आयोजक राजेन्द्र प्रसाद मंडल, मीना देवी, राकेश कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल, उमेश, गणेश, संजीत, गंगा प्रसाद, सुरेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।