Thursday, July 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारमध्य विद्यालय विष्टौल के प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल मंडल के सेवानिवृत होने पर...

मध्य विद्यालय विष्टौल के प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल मंडल के सेवानिवृत होने पर दी विदाई

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट 

झंझारपुर प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय विष्टौल मे पदस्थापित प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल मंडल के अवकाश ग्रहण करने पर बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी झंझारपुर एवं पूर्व प्रमुख अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप भी मौजूद थे ।

स्वागत गान नंदनी कुमारी एवं अंजली कुमारी ने किया । मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप ने कहा कि कृष्ण लाल मंडल के कार्यकाल काफी सराहनीय रहा । स्कूली शिक्षा के अलावे खेलकूद संगीत एवं अन्य कलाओं को भी उभरने का काम किया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल मंडल जी को पाग, माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । मौके पर मंच संचालन शिक्षक रमन पंडित, प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमकुम झा, मधुकर मंडल, राजेश मंडल, बनवाली मंडल, राधेश्याम महतो, अशोक कामत, बीआरपी चंद्रशेखर जी, किसान सलाहकार अजय कुमार दास, रामेश्वर मंडल, प्रवीण, मोहम्मद कलाम, सुमन कुमार, मोहम्मद एनुल, मीरा कुमारी के साथ साथ सभी छात्र एवं छात्राएं एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर