अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी में SKH Group (मारुति सुजुकी के साथ वेंचर में) के सहयोग से पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कुल 255 छात्रों ने पंजीकरण कराया ।
प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत कंपनी प्रतिनिधि श्री कृष्णा हजारे द्वारा दी गई प्री – प्लेसमेंट टॉक से हुई, जिसमें उन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली और अवसरों के बारे में जानकारी दी । पहले चरण की परीक्षा के बाद कुल 78 छात्र इंटरव्यू के लिए चयनित हुए, जिनमें से 55 छात्र अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी से और 23 छात्र अन्य संस्थानों जैसे राजकीय पॉलिटेक्निक बांका, राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक पटना-13, राजकीय पॉलिटेक्निक दरभंगा, राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार और राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर से थे ।
इंटरव्यू प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई, जिसके बाद कुल 50 छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ । यह छात्रों की गुणवत्ता और उनकी तैयारी को दर्शाता है ।पूरे प्लेसमेंट ड्राइव का सफल संचालन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. कुमारी शाम्भवी की देखरेख में हुआ । इसमें सहायक टीपीओ प्रो. आशीष कुमार झा, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. तसगीर एहसान, गणित प्रो. प्रशांत कुमार और लैब उपदेशक सतीश कुमार ने सहयोग प्रदान किया । इसके साथ ही छात्र समन्वयकों ने पूरे प्लेसमेंट ड्राइव का कुशलतापूर्वक प्रबंधन किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रतिभागी को कोई असुविधा न हो ।
कॉलेज के प्राचार्य श्री शंभू कांत झा ने इस संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनकी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से यह प्लेसमेंट ड्राइव बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक आयोजित हो सकी ।
राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी चयनित सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है ।
राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और छात्रों की रोजगार क्षमता को विकसित करने के लिए उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत साझेदारी पर कार्य करता है ।