अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने दरभंगा जिला अंतर्गत नेहरा गांव पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, माननीय विधान पार्षद, कशिश डेवलपर के सीएमडी, कशिश न्यूज़ / कशिश मीडिया के निदेशक एडिटर इन चीफ़ सुनील चौधरी जी से उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना I
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनो से उनकी तबियत खराब चल रही थी। उन्होंने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं ।
