अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर प्रखंड के परसाधाम पंचायत के घरारी टोल पर तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव के तहत पंचामृत स्नान पूजा के साथ हीं हनुमान जी की मूर्ति की प्राण पतिष्ठा की गई । इस अवसर पर व्याकरणाचार्य पं. कृपाराम दास, पं. रोहित झा, पं. कन्हैया झा (व्याकरण), एवं काशी हिंदु विश्वविद्यालय से जुड़े पं. वारलीस झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित कराया । इस मौके पर हवन भी हुआ । हवन के उपरान्त “हरेराम हरेराम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के महामंत्र से चौबीस घंटों तक चलने वाला अष्टयाम संकीर्तन की भी शुरुआत हुई ।
कार्यक्रम के यजमान एवं आयोजक राजेन्द्र प्रसाद मंडल, मीना देवी, राकेश कुमार मंडल, मुकेश, उमेश, गणेश, संजीत, गंगा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रोहित, गोलू, मोहन, मोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
ज्ञात हो कि यहां गुरुवार से तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव की शुरुआत हुई थी । इस अवसर पर कलश यात्रा एवं अन्न अधिवास तथा जल अधिवास हुई । स्लूइस गेेट के समीप सुगरवे नदी से कलश मे जल बोझा गया था । शुक्रवार को पुष्प अधिवास एवं पंचगव्य अधिवास हुआ था ।
