अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
अड़रियासंग्राम और ननौर की सीमा पर सपहा टोल के समीप अवस्थित बिसहरिया पोखैर पर हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के साथ हीं ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर मदना निवासी पुरोहित परोस चौपाल ने विधि – विधान पूर्वक ध्वजारोहण कराया । ग्रामीण परमेश्वर मंडल ने बताया कि टोले के लोगों ने आपसी सद्भाव एवं सामाजिक सहयोग से यहां पर एक भव्य हनुमान मंदिर निर्माण करने का निर्णय लिया है ।
इस मौके पर श्यामसुंदर मंडल, कुंदन, गुंजन, चंदन, सीताराम, बरुण, जीतन, पंचू मंडल, भोला, सुशील, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामसेवक साहू, समाजसेवी राजीव कुमार, प्रमोद कुमार महतो, शिक्षक संजीव मंडल, शिबू मंडल, शंकर मंडल, रामटहल मंडल, रामखेलावन मंडल, परमेश्वर मंडल, मोती मंडल, जीतन मंडल, शिवन मंडल, रामबाबू मंडल, रामू मंडल सहित टोले के सभी महिला, पुरुष एवं बाल – बच्चे मौजूद थे ।
