अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर नगर परिषद के युवा अब बेरोजगार नहीं रहेंगें । युवाओं को इंटर्नशिप के तौर पर प्रशिक्षण देकर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा । बताते चलें कि बजट 2024 – 25 में शीर्ष कंपनियों में प्रधानमंत्री ईटर्नशिप योजना की घोषणा की गई है । इस योजना के माध्यम से युवाओ को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के कारोवारी माहौल का अनुभव प्रदान करने हेतु निर्देश दिया गया है । इस निर्देश के आलोक में ईटर्नशिप योजना में हर महीने कंपनी 500 रू० का भुगतान करेगी और इस भुगतान की रिर्पोट पोर्टल पर दर्ज करेगी । इस पुष्टि के बाद सरकार द्वारा 4500 रु० जारी किए जाएंगे, जो प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से उम्मीदवार को वितरित किया जाऐगा । नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने बताया कि नप क्षेत्र के सभी 27 वार्ड से 21 से 24 वर्ष के बीच के आयु के युवा जिनके पास आईटीआई का प्रमाण पत्र है, किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या जिनके पास बीए, बीएसी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फॉर्मा आदि डिग्री वाले अभ्यर्थी को कार्यालय, नगर परिषद झंझारपुर में आकर आवेदन कर सकते हैं । उक्त कार्य के लिए अरूण कुमार सहनी, नगर मिशन प्रबंधक झंझारपुर नगर परिषद अधिकृत हैं ।
