अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
पंचायती राज दिवस के मौके पर आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन सुखद साबित होगा । उस दिन मिथिलांचल ही नहीं पूरे बिहार को कई सौगात देंगे । उक्त बातें सोमवार देर शाम सुपौल से लौटने के दौरान झंझारपुर के ब्लू हेवन होटल में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मिथिला को एम्स का सौगात दिया है । उसके बाद जमुई, भागलपुर और अब मधुबनी आगमन है । निश्चित रूप से बिहार के विकास को लगातार ऊपर ले जाने के लिए विकासात्मक कार्य को और ऊपर ले जाने के लिए संकल्पित है । मंत्री ने कहा कि बाढ़ से मुक्त करने के लिए कई योजना बनाए गए हैं और उसकी राशि भी दे दी गई है । जबकि बिहार के अंदर मां जानकी के लिए सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक राम जानकी पथ का मंजूरी दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि एनडीए और भारतीय जनता पार्टी लगातार बिहार की विकास के लिए लगे हुए हैं । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में मतदाताओं से लेकर आम जनमानस के लोग सभा स्थल पर पहुंचेंगे और जनता से आशीर्वाद लेंगे और अपना समर्थन प्रधानमंत्री को देंगे । 2025 में विकास के कार्य को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और मिथिला की जनता अपना समर्थन और आशीर्वाद देगी । उन्होंने कहा की आगामी 15, 16 अप्रैल से लगातार वे क्षेत्र में ही रहेंगे । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को जन – जन तक पहुंचावें । इस कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष शंकर झा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नूनू ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रंधीर खन्ना, जसवेन्द्र धाकड़ समेत कई लोग शामिल थे । इधर उनके आगमन पर उक्त लोगों ने मिथिला परंपरा के अनुसार मिथिला पेंटिंग से निर्मित पाग और शाल देकर सम्मानित किया ।