Thursday, July 3, 2025
No menu items!
Homeजुर्मभैरवस्थान थाना के ईमादपट्टी में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, मामले...

भैरवस्थान थाना के ईमादपट्टी में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, मामले में प्राथमिकी दर्ज

अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट

झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित ईमादपट्टी गांव में पड़ोसी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मार पीटकर घायल कर देने का एक मामला सामने आया है । इस मामले को लेकर मदन कुमार यादव ने अपने तीन पड़ोसी को नामजद किया है । साथ ही दो अज्ञात पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने कहा है कि उसके पड़ोसी उमेश यादव, रोहित यादव, कविता देवी एवं अन्य दो लोग लाठी एवं लोहा के रॉड से लैस होकर घर में घुस गए और गाली गलौज करने लगे । पत्नी ने मना किया तो उसे मार कर अर्धनग्न कर दिया । बचाने गए तो उसका सिर फोड़ दिया । उसके दो पुत्र दीपक कुमार एवं चंदन कुमार यादव बीच बचाव करने आए तो उसे भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया । जाते – जाते उपद्रवी तत्वों ने 20 हजार की नगदी भी ले गए । थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर