अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
मिथिला क्षेत्र की अपनी सामाजिक ताना – बाना है । यहां हर समुदाय और पंथ के लोग आपस में मिलजुल कोई भी त्योहार मनाते आ रहे हैं । लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विभय कुमार झा कहना है कि हमारी पार्टी और पार्टी के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान की भी यही सोच है । उन्होंने साफतौर पर कहा है कि नमाज, ईद आदि तो होते आ रहे हैं । हम क्षेत्र की समस्याओं पर फोकस करेंगे और उसका समाधान करेंगे ।
एक सवाल के जवाब में लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है । विकसित भारत का लक्ष्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तय कर दिया है । हम सभी मिलकर उसी दिशा में काम कर रहे हैं । लोजपा का शीर्ष नेतृत्व अपनी स्पष्ट सोच के साथ बिहार का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है । डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि पार्टी की नीति, प्रधानमंत्री की सोच और अपनी राजनीतिक विरासत के जरिए हमने मिथिला को बेहद करीब से देखा और समझा है । हमारा पूरा संगठन मिथिला के विकास के लिए कार्ययोजना के साथ काम कर रहा है ।
डॉ. झा ने कहा कि किसी भी समाज या राष्ट्र की तरक्की उसकी आर्थिक और सामाजिक प्रगति से तय होती है, न कि धार्मिक बहसों से । उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाएं और देश के विकास में योगदान दें । उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में हमें शिक्षा और तकनीक को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे हम आत्मनिर्भर बन सकें । समाज में समरसता बनाए रखने और सबको समान अवसर देने की दिशा में काम करना ही असली विकास है । डॉ. झा ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को आगे बढ़ाना है, न कि लोगों को धर्म के आधार पर बांटना । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे विकास के मुद्दों पर चर्चा करें और अपने क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाएं ।