अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट
अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी में एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध कंपनियाँ Foxconn और Wistron शामिल हुईं । इस आयोजन का उद्देश्य इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को करियर के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करना था ।
इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 120 छात्रों ने भाग लिया । Foxconn की भर्ती विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए थी, जबकि Wistron ने पुरुष और महिला दोनों के लिए अवसर उपलब्ध कराए ।कार्यक्रम की शुरुआत HR प्रतिनिधि श्री विवेक सिंह द्वारा एक प्री – प्लेसमेंट टॉक से हुई, जिसमें छात्रों ने कंपनी की अपेक्षाओं, कार्य वातावरण और भविष्य की संभावनाओं को लेकर सक्रिय रूप से चर्चा की ।
पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया को TPO प्रो. कुमारी शाम्भवी के सहायक TPO प्रो. आशीष कुमार झा के नेतृत्व में व्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया । इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो. तसगीर एहसान और कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्र के सहयोग से यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चली । प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार और प्रो. साजन ने भी चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कॉलेज के प्राचार्य श्री शंभूकान्त झा ने पूरे आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की । साथ ही, छात्र समन्वयकों ने पूरे साक्षात्कार प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया, जिससे सभी प्रतिभागियों को एक व्यवस्थित अनुभव प्राप्त हुआ ।
इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव के साथ, राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी ने उद्योग और शिक्षा के बीच के अंतर को पाटने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है । संस्थान भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य करता रहेगा ।
