Tuesday, December 9, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीझंझारपुर एसडीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बीडीओ, सीओ एवं...

झंझारपुर एसडीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ के साथ की बैठक

अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है । इस बाबत एसडीएम कुमार गौरव ने अपने कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनाव संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं की। एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि 01अप्रैल 2025 तक अठारह साल पूर्ण होने वाले युवक एवं युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है । साथ ही ऐसे मतदाता जिनका निधन हो गया उनका नाम विलोपित किया जाना है । उन्होंने सभी एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के वैसे व्यक्तियों को चिह्नित करें जो मतदान को प्रभावित कर सकते हैं उन पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । टैग सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसर को प्रपत्र 6, 7 एवं 8 को ससमय डिस्पोजल करने का निर्देश दिया । एसडीएम ने झंझारपुर के विभिन्न बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । अधिकारियों ने बूथ पर स्थित रैंप, शौचालय, पानी की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के बाबत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में झंझारपुर बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अलावा अन्य सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर