Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeबिहारवीआईपी पार्टी बिहार की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी:आरिफ कमाल 

वीआईपी पार्टी बिहार की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी:आरिफ कमाल 

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. आरिफ कमाल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के तहत कम से कम 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर गठबंधन के सहयोगी चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, हमारी पार्टी की तैयारी बिहार की कुल 243 सीटों पर जोर-शोर से चल रही है। बाकी सीटों पर गठबंधन के सहयोगियों की मदद की जाएगी और उनकी जीत सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनना तय है। चुनाव परिणाम के बाद श्री मुकेश सहनी, जो वीआईपी पार्टी के संरक्षक हैं, को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा और इसके लिए किसी भी तरह का समझौता गठबंधन के साथियों से नहीं किया जाएगा।

मधुबनी और दरभंगा लोकसभा की कम से कम दो -दो विधानसभा सीटों पर चुनाव क्रमशः लड़ा जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार से आग्रह किया कि वक्फ बिल वापस लिया जाए, अन्यथा वीआईपी पार्टी इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर