Tuesday, July 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारमधुबनी जिले में कुल 28 उच्च विद्यालय का प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग...

मधुबनी जिले में कुल 28 उच्च विद्यालय का प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत हुआ चयन – नीतीश मिश्र

 

 

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट 

मधुबनी जिले में कुल 28 उच्च विद्यालय का प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चयन हुआ है । इसमें झंझारपुर विधानसभा के दो विद्यालय – (1) बी.वाई. जनता हाईस्कूल, पहराज स्थान, खैरा, झंझारपुर प्रखण्ड एवं (2) धारावती हाईस्कूल, लखनौर शामिल है । उक्त जानकारी बिहार सरकार के माननीय उद्योग विभाग के मंत्री सह झंझारपुर के स्थानीय विधायक नीतीश मिश्र ने दी है ।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बिहार में पूर्व से संचालित 836 ऐसे राजकीय / राजकीयकृत / प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जिसमें वर्ग IX से XII तक की पढ़ाई होती है, का आगामी शैक्षणिक सत्र (2025-26) से प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालय के तहत वर्ग VI से XII तक कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया गया है । मधुबनी जिले में कुल 28 उच्च विद्यालय का पीएम श्री योजना के तहत चयन किया गया है ।

चयनित प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालय में मानक के अनुरूप आधारभूत संरचना, छात्रों के लिए आवश्यक सुविधा, उपकरण, उपस्कर व खेल-कूद के समुचित प्रबंध किये जाएंगे जिससे उच्चस्तरीय गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके एवं इन्हें अनुकरणीय (Exemplary) विद्यालय के रूप में स्थापित किया जा सके ।

मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि झंझारपुर विधानसभा अंतर्गत झंझारपुर प्रखण्ड के बी.वाई. जनता हाईस्कूल, पहराज स्थान, खैरा एवं लखनौर प्रखण्ड के धारावती हाईस्कूल को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है जिनमें अगले सत्र से वर्ग VI से XII तक की पढ़ाई होगी ।

निश्चित ही आने वाले समय में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत उक्त प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से नौनिहालों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण का सृजन होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर