Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारअड़रियासंग्राम पहुंचे मधुबनी डीएम ने पंचायत के विकासात्मक कार्यों का किया निरीक्षण

अड़रियासंग्राम पहुंचे मधुबनी डीएम ने पंचायत के विकासात्मक कार्यों का किया निरीक्षण

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार बर्मा ने बुधवार को प्रखंड के अड़रियासंग्राम पंचायत का निरीक्षण किया । जहां पंचायत भवन सभागार में जन प्रतिनिधियों के साथ पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का समीक्षा किया । वहीं पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं को भी देखा । साथ संबंधित कर्मी व अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । डीएम श्री कुमार पंचायत में नव निर्मित डबलीपीयू का भी निरीक्षण कर जायजा लिया । डीएम के निरीक्षण के दौरान मुखिया ज्योति कुमारी, वार्ड सदस्य उमेश राम, मिथिलेश पासवान, आभा देवी, उप मुखिया गायत्री देवी, पंसस बीना देवी, समाजसेवी चंदन झा, मोहम्मद हसमत, तेतर महतो, नासरीन खातून के अलावा एसडीएम कुमार गौरव, बीडीओ अभिलाषा पाठक, बीपीआरओ राजीव रंजन, सीओ प्रशांत कुमार झा, पीओ अजीत कुमार झा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुमार सहित पंचायत स्तरीय सभी कर्मी मौजूद थे ।

इधर अड़रियासंग्राम के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार झा ने बताया कि आज मधुबनी जिला पदाधिकारी महोदय अरविंद कुमार वर्मा अड़रियासंग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर की । तो वहीं मुखिया ज्योति कुमारी और मेरे द्वारा मिथिला परिधान के अनुसार पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया गया । डीएम साहब पंचायत सरकार भवन के स्लोगन और मनमोहक तस्वीर देखकर बेहद प्रसन्न दिखे । आज का यह लम्हा सामाजिक और राजनीतिक जीवन के लिए सबसे अहम पल और यादगार क्षण बन गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर