Monday, December 8, 2025
No menu items!
HomeबिहारJhanjharpur Press Club के वर्तमान कोषाध्यक्ष विशेश्वर कुमार उर्फ बिंदु जी को...

Jhanjharpur Press Club के वर्तमान कोषाध्यक्ष विशेश्वर कुमार उर्फ बिंदु जी को पितृ शोक,सांसद संजय झा सहित कई गणमान्य लोगों ने जताई शोक

  1. अड़रियासंग्राम झंझारपुर से गौतम झा की रिपोर्ट

JHANJHARPUR PRESS CLUB के सदस्य एवं (वर्तमान कोषाध्यक्ष) विशेश्वर कुमार उर्फ बिंदु जी के पूज्य पिताजी के निधन पर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है ।

शोक व्यक्त करने वालों में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय सांसद श्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सह झंझारपुर के माननीय विधायक श्री नीतीश मिश्र, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मधुबनी जिलाध्यक्ष जावेद अनवर, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सिंह, स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा, रितेश कुमार राय, जदयू नेता अजय टिबरेवाल, भाजयुमो नेता अजितेश झा राहुल, राजद नेता ब्रह्मानंद यादव, कबिलपुर निवासी युवा नेता चंदन झा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं ।

इधर पितृ शोक से प्रेस क्लब परिवार शोकाकुल है । बिंदु जी के पिता भूपेंद्र कुमार सिंह (77 वर्ष) का उनके पैतृक गांव लखनौर प्रखंड के पचही में बीते बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया है । वे काफी मिलनसार, मृदुभाषी और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति थे । वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, दो पुत्र क्रमशः विशेश्वर कुमार, अभय कुमार सिंह और एक पुत्री विंदा देवी सहित एक भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं । विशेश्वर कुमार के पिता पचही गांव निवासी भूपेंद्र कुमार सिंह के असामयिक निधन की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।

पचही पंचायत के पूर्व मुखिया सदानंद यादव, वर्तमान मुखिया मोहम्मद मुमताज, उमाशंकर प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, पप्पू यादव, राजदेव महतो, पत्रकार सोहेल सुल्तान, जयशंकर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। 

रिष्ठ पत्रकार अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रेस क्लब दुःख की इस घड़ी में अपने प्रिय साथी विशेश्वर कुमार और उनके शोकाकुल परिवार के साथ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर