Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारझंझारपुर में नए उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने पर मंत्री...

झंझारपुर में नए उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने पर मंत्री नीतीश मिश्र ने जताई प्रसन्नता

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

झंझारपुर में नए उद्योगों की स्थापना का मार्ग हुआ प्रशस्त, नगर परिषद, झंझारपुर स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में ₹27,35,37,000 (सत्ताईस करोड़ पैंतीस लाख सैंतीस हजार रुपये) की लागत से मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम चरण के निर्माण की स्वीकृति दी गई है ।

इस संबंध में बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री सह झंझारपुर के स्थानीय विधायक नीतीश मिश्र ने कहा है कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि झंझारपुर वासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप झंझारपुर में उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

वर्ष 1980 के दशक में पेपर मिल का सपना झंझारपुर वासियों ने देखा था किंतु कतिपय कारणों से वह साकार नहीं हो सका । उसी पुराने पेपर मिल के अवशेष स्थल पर दो चरणों मे झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

इसके अंतर्गत पुराने पेपर मिल के स्थान पर ₹27,35,37,000 (सत्ताईस करोड़ पैंतीस लाख सैंतीस हजार रुपये) की लागत से प्रथम चरण में 56586 वर्गफीट क्षेत्र में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु स्वीकृति उद्योग विभाग द्वारा प्रदान की गई है।

शीघ्र ही पुराने पेपर मिल के स्थान पर प्लग एंड प्ले योजना के अंतर्गत बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की उक्त भूमि पर निर्मित नए औद्योगिक भवन तैयार हो जाएंगे जिनमें निवेशक अपनी इकाई प्रारम्भ कर सकेंगे।

बता दें कि मधुबनी जिला में औद्योगिक भूमि की सीमित उपलब्धता के कारण औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्यमंत्रिपरिषद द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत बनगामा (लौकही) में 460.71 एकड़ एवं लोहना (झंझारपुर) में 252.23 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

माननीय मंत्री नीतीश मिश्र के अनुसार निश्चित ही आने वाले समय में झंझारपुर वासियों की आकांक्षाओं के अनुरुप झंझारपुर औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों द्वारा नई इकाईयों की स्थापना की जाएगी जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर