अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अंधराठाढ़ी अंचल के हरड़ी गांव में अवस्थित बाबा चंडेश्वरनाथ महादेव मंदिर, अड़रियासंग्राम के महेश्वरनाथ महादेव मंदिर, सर्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गरीबनाथ महादेव मंदिर, तुलापतगंज बाजार के बद्रीनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर के शांतिनाथ महादेव मंदिर, विष्टौल के विश्वंभरनाथ महादेव मंदिर, नवानी के बंदेश्वरनाथ महादेव मंदिर, धरमेश्वरनाथ महादेवमंदिर, महेश्वरनाथ महादेव मंदिर, रतनेश्वरनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।
इस अवसर पर सभी शिवालयों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था । कई जगहों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है ।
आदर्श थाना अड़रियासंग्राम के थानाध्यक्ष बलवंत कुमार अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में तत्परता से जुटे रहे ।