Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारचैती दुर्गा पूजा समिति फुलपरास द्वारा मंदिर परिसर में पूजनोत्सव को लेकर...

चैती दुर्गा पूजा समिति फुलपरास द्वारा मंदिर परिसर में पूजनोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

चैती दुर्गा पूजा समिति फुलपरास के द्वारा रविवार को मंदिर परिसर में पूजन महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित किया गया । बैठक में सभी उपस्थित हुए और विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया । पूजन महोत्सव बृहत मनाने, माता भगवती मटकोर, माता भगवती के नौ स्वरूपों के अलग अलग मूर्ति निर्माण, देवी भागवत, दुर्गा पाठ पूजन, कलश शोभा यात्रा सहित बृहत पंडाल सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया । इस बार पूजन स्थापना के बाद 9 वीं साल किया जा रहा है ।

पूजनोत्सव के संयोजक ब्रम्हानंद यादव ने बताया कि यहां वैदिक पद्धति के अनुसार पूजा पाठ, कथा परायण और महादेव पूजन सहित कुमारी भोजन सहित अन्य कार्यक्रम विधि विधान के साथ पूजा कमिटी के द्वारा नगर पंचायत के सहयोग से किया जाता है । चैती दुर्गा पूजा समिति फुलपरास के द्वारा माता भगवती की नौ स्वरूपों की प्रति दिन पूजा अर्जन किया जाता है । फुलपरास अनुमंडल में इस चैती दुर्गा मंदिर में माता भगवती की नौ स्वरूपों की मूर्ति निर्माण कर पूजा अर्चना किया जाता है । सभी लोगो का मंगल मय की कामना पूजा कमिटी के द्वारा किया जाता है । श्री यादव ने बताया कि इस पूजा में आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं तथा आप भी इस पूजा में अपना सहयोग कर सकते हैं । आप सभी की मनोकामना माता भगवती पूर्ण करने की कामना करता हूं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर