अड़रियासंग्राम झंझारपुर से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत लखनौर प्रखंड के तमुरिया गांव के श्री श्री 108 गंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अवस्थित हनुमान मंदिर में आठवां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर वैदिक विधि विधान पूर्वक हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई । व्यवस्थापक ललन झा जी के द्वारा झंझारपुर के पूर्व प्रमुख सह अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप जी सहित विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक ललन झा, चंदन झा, रतन झा ,सत्यम कश्यप, शुभम झा, अरविंद झा, गोपाल झा, कुमर भाईजी, अशोक साहू, भजनानंद झा भगत, कुंदन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।