Tuesday, December 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारसहकारिता नेता डॉ. सुनील सिंह की सदस्यता के मामले में हुई न्याय...

सहकारिता नेता डॉ. सुनील सिंह की सदस्यता के मामले में हुई न्याय की जीत : ब्रम्हानंद यादव

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

राजद के वरिष्ठ नेता सह सहकारिता नेता पूर्व विधान परिषद डॉ. सुनील सिंह की सदस्यता के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा विधान परिषद की सदस्यता को पुुनः बरकरार कर दिये जाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है ।

दी रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि राजद नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह की सदस्यता को बिहार सरकार के द्वारा समाप्त कर दिया गया था । इस मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आज सदस्यता को पुनः बरकरार कर दिया है । श्री यादव ने कहा है कि यह न्याय की जीत है । गलत तरीके से बिहार सरकार के द्वारा सदस्यता को रद्द किया था । माननीय सर्वोच्च न्यायालय पर सभी को भरोसा था और निर्णय का सभी के द्वारा स्वागत किया जा रहा है ।

इसमें राजद के नेता मिंटू शहजादा, प्रखंड अध्यक्ष धनवीर यादव, दिलीप यादव, पप्पू सिंह यादव, महेश्वर यादव, विजय यादव, अशोक मुखिया, प्रदीप यादव, घूरन विश्वास, सुरेंद्र ठाकुर, मिट्ठू कामत, मुन्ना रैन, शबरी झा, संतोष यादव, देवेंद्र यादव, राकेश यादव, महेश यादव, मनोज पासवान, राकेश राय, शिव शंकर यादव, रामानंद झा, जितेंद्र यादव, नीरज सिंह, सकल पासवान, शिव शंकर शाह सहित अन्य सहकारिता परिवार की ओर से भी सदस्यता बरकरार रहने पर बधाई दी है ।

राजद नेता ब्रह्मानंद यादव ने कहा है कि पूर्व विधान परिषद श्री सुनील सिंह गरीब गुरबों, किसानों की आवाज को सदन में हमेशा उठाते रहे हैं । उन लोगों को न्यायालय पर पूर्ण भरोसा था, न्याय मिला है और सत्य की जीत हुई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर