मामला जयनगर नगर पंचायत के नगर परिषद में उत्क्रमित करने का
जयनगर। निज प्रतिनिधि:जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित करने संबंधी एक आवेदन पर स्थानीय सीओ द्वारा समर्पित प्रतिवेदन पर आपत्ति जतायी गयी है। विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिख कर मामले में हस्तक्षेप कर सुधार करने की मांग की है।, त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच कराने का निर्देश दिए हैं, डीएम के जनता दरबार मे राम प्रसाद राउत द्वारा जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित करने संबंधी दिये गये आवेदन पर डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को लिखा था। डीपीआरओ द्वारा इसको ले सीओ जयनगर को पत्र लिखा गया था। सीओ ने अपने प्रतिवेदन में जिक्र किया है कि जयनगर को नगर परिषद बनाने को जयनगर शहरी क्षेत्र व जयनगर बस्ती पंचायत को शामिल किया जा सकता है। कुल 14 वार्डों वाले जयनगर नगर पंचायत की आबादी लगभग 22,000 व 15 वार्ड वाले जयनगर बस्ती पंचायत की आबादी 12,800 है। इस प्रकार कुल आबादी 34,800 हो जाती है। आवेदन में कहा गया है कि जयनगर अनुमंडल कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, विधुत प्रमंडल कार्यालय, कमला बराज, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा कार्यालय, निबंधन कार्यालय, डीबी कॉलेज, आईबी सहित सभी महत्वपूर्ण कार्यालय जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में स्थित हैं। जयनगर को नगर परिषद बनाने को जयनगर नगर पंचायत , जयनगर बस्ती पंचायत, दुल्लीपट्टी पंचायत, बेलही दक्षिणी व बेलही पश्चिमी पंचायत के कुछ वार्डों को जोड़ देने पर कुल आबादी लगभग 72 हजार हो जाती है। बीते वर्षों में जयनगर का लगभग 10 किमी में विस्तार हुआ है। यह जिले का सबसे अधिक राजस्व देने वाला अनुमंडल है। जनहित में यह परिसीमन अत्यंत ही महत्वपूर्ण होगा।
विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिलाने तक सरकार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चरण बद्ध आन्दोलन जारी रहेगा l