Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारसेक्युलर पार्टियां आबादी के हिसाब से असेंबली चुनाव में टिकट दे तो...

सेक्युलर पार्टियां आबादी के हिसाब से असेंबली चुनाव में टिकट दे तो 2025 में मुख्यमंत्री हमारा होगा: नजरे आलम*

 

*दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के अंधरी पहुंचा बेदारी कारवाँ का अल्पसंख्यक अधिकार यात्रा*

ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ का अल्पसंख्यक अधिकार यात्रा कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम की अध्यक्षता में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के बाद आज दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के अंधरी (मुरिया) पहुंचा। इस यात्रा के दौरान अंधरी के मदरसा इसलामिया कैम्पस में सभा को संबोधित करते हुए नजरे आलम ने कहा के नीतीश सरकार और सेक्युलर पार्टियां अगर जातिगत जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर हमारे समुदाय को हर क्षेत्र में अधिकार दे तो न सिर्फ हमारे समुदाय की दलितों से बदतर हालत में सुधार होगा बल्कि बिहार में 2025 में हमारे समुदाय का ही मुख्यमंत्री बनेगा। लेकिन इन सारी पार्टियों की करनी और कथनी में बहुत फर्क है, ये लोग हमारे समुदाय से वोट तो लेते हैं लेकिन अब हमसे दूरी भी उतनी ही बना रहे हैं, टिकट देना तो दूर हमें अपने साथ बिठाने तक से भागते नजर आ रहे हैं। यही कारण है के इस यात्रा के माध्यम से हम अपने लोगों को जागरूक करने के लिए निकल चुके हैं और बेदारी कारवाँ की कोशिश है के 2025 के विधासभा चुनाव से पहले हम अपने लोगों के बीच हर गांव शहर तक पहुंच कर उनकी बातों को सुनें और अपनी बातें भी उनके बीच रखें।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए कारी सईद जफर, अधिवक्ता सफिउर रहमान राईन, जिला अध्यक्ष अशरफ अहमद, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर और बिहार प्रदेश महासचिव हुमायूं शेख और जुबैर आलम ने भी कहा के हमारा अल्पसंख्यक समाज आज दलितों से बदतर जिंदगी जी रहा है। सारी सेक्युलर पार्टियां हमारे समाज को भाजपा का डर दिखाकर सिर्फ वोट लेती है लेकिन हमारे ऊपर हो रहे जुल्म को रोकने और अधिकार देने की बात नहीं करती। सभा में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक स्तर पर पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय को मेनस्ट्रीम में लोने पर जोर दिया गया। यात्रा में बेदारी कारवाँ के दरभंगा महासचिव जमीर खान, युवा अध्यक्ष मोहम्मद तालिब, एजाज अहमद, अमजद अली, मोहम्मद आफताब के अलावह बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर