जिला कांग्रेस कार्यालय मधुबनी में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के अध्यक्षता में ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि मनमोहन सिंह जी का निधन न केवल उनके परिवार या कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि पूरे मुल्क का एक बहुत बड़ा नुक़सान है।
रिज़र्व बैंक के गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, देश के वित्त मंत्री और फिर प्रधानमंत्री की हैसियत से डॉ मनमोहन सिंह जी द्वारा किये गए कामों से आने वाली बहुत सी पीढ़ियों को लाभ मिलेगा।
उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों में देश के आर्थिक सुधार में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
सभी को याद होगा कि 1991 में जब वह वित्त मंत्री बने थे तो देश की दैनीय आर्थिक स्तिथि के कारण हमारे देश का बहुत सा सोना ( Gold ) विदेश में गिरवी रखा हुआ था। उस सोना को वापस लाने से लेकर देश के शानदार आर्थिक विकास की कहानी डॉ मनमोहन सिंह जी के नाम से ही जुड़ी है।
प्रधानमंत्री की हैसियत से भी उनका कार्यकाल कई ऐतहासिक कार्यों जैसे भारत-अमेरिका न्यूक्लियर समझौता, भोजन का अधिकार क़ानून, शिक्षा का अधिकार क़ानून, सूचना का अधिकार क़ानून,मनरेगा,आधार कॉर्ड जैसे ऐतिहासिक कार्यों के लिए याद किया जाएगा।
भाग लेने वालों में मुख्य रूप से डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, प्रोफेसर इस्तियाक अहमद, शाहिद हुसैन,अकिल अंजुम, अशोक कुमार, उदय कांत झा,आलोक कुमार झा ,मुकेश कुमार पप्पू ,राजीव शेखर,मुनींद्र झा,कमलेश ठाकुर, मो मुर्तुजा, मो साबिर,अबू बकर,सुरेन्द्रमिश्र,विनय कुमार झा , जय प्रकाश पोद्दार,सहित अन्य लोगों ने भाग लिया