Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारबिहार में फिर पत्रकार की हत्या, एक महीने में दूसरा मामला

बिहार में फिर पत्रकार की हत्या, एक महीने में दूसरा मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर में यूट्यूब के पत्रकार गौरव कुशवाहा की हत्या की ख़बर सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन खारियार गांव में मंगलवार की सुबह एक यूट्यूबर का शव मिला। शव की संदिग्ध स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने युवक की हत्या करने के बाद उसे पेड़ से लटका दिया। परिजनों ने गांव के कुछ व्यक्तियों पर हत्या करके शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानिए क्या बोली पुलिस:

तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि आम के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। शव की पहचान गांव के ही गौरव के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिजनों का प्रशासन पर गंभीर आरोप:

ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। शव को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया, और मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा और चप्पल जब्त किया। मृतक की मां इंदल देवी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने गौरव को धमकी दी थी कि उसकी हत्या कर देंगे, और उन्होंने इस बारे में कोर्ट में शिकायत भी की थी। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कब तक पत्रकारों की होगी हत्याएं?

ये काफ़ी चिंताजनक है, परेशान करने वाली खबर है।
पत्रकारों के संरक्षण के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार को काम करना चाहिए।

इससे पहले 25 जून को पत्रकार शिव शंकर झा की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घर के पास अपराधियों ने घेरकर शिव शंकर को मौत के घाट उतार दिया था। उस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Reported By Sadaf Kamran

 

#Bihar #Crime #Breaking

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर