जन सुराज अभियान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। आज पटना के ज्ञान भवन में जन सुराज अभियान की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में तीन बड़े नाम जन सुराज में शामिल हुए।
पहला नाम – भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति ने प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जन सुराज की सदस्यता ली और इस अभियान को अपना समर्थन दिया।
दूसरा नाम – 2024 लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने जन सुराज की सदस्यता ली और इस अभियान को अपना समर्थन दिया। उन्होंने प्रशांत किशोर के प्रयासों की तारीफ की।
तीसरा नाम – प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी ने भी प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर जन सुराज की सदस्यता ली और इसके सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में जन सुराज के माध्यम से परिवर्तन लाया जा सकता है।